दूसरे हफ्ते में ‘Gangubai Kathiawadi’ के कलेक्शन में आई गिरावट, मेकर्स पर लगा यह गंभीर आरोप

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ दो हफ्ते पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में धमाकेदार कमाई की वहीं दूसरा हफ्ता उतना खास साबित नहीं हुआ। रिपोर्ट्स का मानें तो फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में 47% …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ दो हफ्ते पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में धमाकेदार कमाई की वहीं दूसरा हफ्ता उतना खास साबित नहीं हुआ।
रिपोर्ट्स का मानें तो फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में 47% की गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते जैसा जलवा नहीं बिखेर पायी, जिस कारण इसकी कमाई अब तक 101.50 करोड़ से ऊपर नहीं निकल पायी है।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के मेकर्स फिल्म को हिट दिखाने के लिए गलत बॉक्स ऑफिस नम्बर्स जारी किए हैं जबकि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कमाई काफी कम रही है। मीडिया में फैली इन रिपोर्ट पर मेकर्स ने अभी तक जुबान नहीं खोली है।
पढ़ें-‘द कपिल शर्मा’ शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाल मचाएंगे बच्चन पांडे