अयोध्या: आयोग की वेबसाइट पर नतीजे अपलोड करने में दिखी सुस्ती

अयोध्या। मतगणना के नतीजों को लेकर जिला प्रशासन का दावा था कि जैसे जैसे अपडेट होगा वैसे वैसे आयोग की साईट पर रिजल्ट अपलोड होगा। मतगणना के दौरान आयोग की वेबसाइट पर अपलोड में भी काफी सुस्ती दिखाई गई। मतगणना शुरू होने के बाद गिनती की टेबल से रिजल्ट शीट कम्प्लीट होकर रिर्टनिंग अफसर के …
अयोध्या। मतगणना के नतीजों को लेकर जिला प्रशासन का दावा था कि जैसे जैसे अपडेट होगा वैसे वैसे आयोग की साईट पर रिजल्ट अपलोड होगा। मतगणना के दौरान आयोग की वेबसाइट पर अपलोड में भी काफी सुस्ती दिखाई गई।
मतगणना शुरू होने के बाद गिनती की टेबल से रिजल्ट शीट कम्प्लीट होकर रिर्टनिंग अफसर के पास तक जाने में काफी समय लगा। जिसके चलते वेबसाइट पर अपडेट देखने के इंतजार में बैठे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका सबसे बड़ा कारण कर्मियों को ठीक से प्रशिक्षित न करना रहा।
गुरुवार को मतगणना के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग 14-14 टेबल लगाई गई थी। इन टेबल पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था कि चक्रवार शीट तैयार कर रिटर्निंग अफसर को भेजते रहे लेकिन हर विधानसभा क्षेत्र के गिनती में जुटे कर्मी विलम्ब करते रहे। कई बार रिटर्निंग अफसर को खुद अपनी संबंधित विधानसभा क्षेत्र की टेबल तक आना पड़ा।
बताया जाता है कि कर्मचारी शीट समझ नहीं पाए थे इसलिए उसे भरने में विलम्ब होता रहा। एक बजे तक आयोग की वेबसाइट पर अयोध्या जिले का विधानसभा वार नतीजा नहीं अपलोड हो सका था, जब खलबली मची तब जाकर तेजी आई।
दोपहर से लेकर शाम चार बजे तक भी यही स्थिति बनी रही। आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए कई बार क्लिक करने वाले महेश सिंह ने बताया कि उन्हें रिजल्ट अपलोड नहीं दिखा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह का कहना है कि थोड़ा विलम्ब जरूर होता रहा बिना शीट कम्प्लीट हुए रिजल्ट अपलोड नहीं किया जाता है।
पढ़ें- चार राज्यों में भाजपा के बढ़िया प्रदर्शन पर राजस्थान प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर जश्न का माहौल