अमरोहा : भाजपा के पक्ष में रुझान आते ही सड़कों पर बुल्डोजर लेकर उतरे भाजपाई, मनाया जश्न

अमरोहा। भाजपा के पक्ष में रुझान आते ही सड़कों पर भाजपाई बुल्डोजर लेकर जीत का जश्न मना रहे हैं। विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने अपने आवास पर बुल्डोजर संग खुशी मनाई और कार्यकर्ताओं के साथ गुलाल खेला। नगर के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने आज अपने आवास …
अमरोहा। भाजपा के पक्ष में रुझान आते ही सड़कों पर भाजपाई बुल्डोजर लेकर जीत का जश्न मना रहे हैं। विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने अपने आवास पर बुल्डोजर संग खुशी मनाई और कार्यकर्ताओं के साथ गुलाल खेला।
नगर के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने आज अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी में बुल्डोजर के साथ खुशियां मनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले की तरह समर्थन देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा करता हूं,और यकीन दिलाता हूं कि पहले की तरह माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।
आपको बता दें कि अमरोहा में अब तक छह राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें अमरोहा विधानसभा और नौगामा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि धनोरा और हसनपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं।
ये भी पढ़ें : Moradabad Election Results 2022 LIVE : फूल खिलेगा या दौड़ेगी साइकिल, जानिए किसको, कहां और कितने मिल रहे वोट