मेयर ही रह गए जोगेंद्र रौतेला, कांग्रेस के सुमित हृदयेश बने हल्द्वानी के विधायक

हल्द्वानी, अमृत विचार। 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद आखिरकार आज 10 मार्च को जनता का फैसला आ ही गया। ईवीएम का पिटारा खुलते ही यह साफ हो गया कि जनता ने किसको अपना विधायक चुना है। बात अगर हल्द्वानी विधानसभा की करें तो यहां कांग्रेस की कद्दावर नेता स्व. इंदिरा हृदयेश के बेटे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद आखिरकार आज 10 मार्च को जनता का फैसला आ ही गया। ईवीएम का पिटारा खुलते ही यह साफ हो गया कि जनता ने किसको अपना विधायक चुना है। बात अगर हल्द्वानी विधानसभा की करें तो यहां कांग्रेस की कद्दावर नेता स्व. इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश की साख दाव पर लगी थी, तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान में हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला मैदान में थे।
जैसे ही ईवीएम खुली वैसे वैसे यह साफ हो गया कि जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को मेयर पद ही संतोष करना पड़ेगा। हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने भाजपा के जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को सात हजार 818 वोट से हराया। सुमित ने 49727 वोट तो जोगेंद्र रौतेला को 41909 वोटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं कालाढूंगी से भाजपा के कद्दावर नेता बंशीधर भगत ने कांग्रेस के महेश शर्मा को 23 हजार 869 वोटों से हराया। भगत को 66684 तो महेश शर्मा को 42815 वोट ही मिल सके।