उत्तराखंड की हॉट सीट लालकुआं से हार गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा के मोहन बिष्ट ने मारी बाजी

उत्तराखंड की हॉट सीट लालकुआं से हार गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा के मोहन बिष्ट ने मारी बाजी

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं का परिणाम भाजपा के पक्ष में आया है। इस बीच प्रदेश की हॉट विधानसभाओं में शुमार लालकुआं में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत की हार से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा के प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को 16600 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं का परिणाम भाजपा के पक्ष में आया है। इस बीच प्रदेश की हॉट विधानसभाओं में शुमार लालकुआं में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत की हार से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा के प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को 16600 वोट से हराया। बता दें कि 2017 के चुनाव में भी हरीश रावत किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीटों से हार का सामना कर चुके हैं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को 48, कांग्रेस को 18, बसपा को दो  और निर्दलीयों को दो सीटों की सौगात दी है। इसके साथ ही भाजपा ने लगातार दो बार प्रदेश की सत्ता में काबिज होने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है।