हरदोई: मीडिया पर प्रशासन की पाबंदी से पत्रकारों में आक्रोश, होगा प्रदर्शन

हरदोई। विधानसभा चुनाव 2022 में समाचार कवरेज में प्रशासन द्वारा मीडिया पर लगाई जाने वाली पाबंदियों का हरदोई प्रेस क्लब ने कड़ा विरोध किया है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली व निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि हरदोई जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 23 फरवरी को …
हरदोई। विधानसभा चुनाव 2022 में समाचार कवरेज में प्रशासन द्वारा मीडिया पर लगाई जाने वाली पाबंदियों का हरदोई प्रेस क्लब ने कड़ा विरोध किया है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली व निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि हरदोई जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 23 फरवरी को मतदान के दौरान जिले में पत्रकारों को मतदान केंद में प्रवेश करने पर लिखित रूप से पाबंदी लगाई गयी, जबकि प्रशासन को केवल बूथ के अंदर प्रवेश पर पाबंदी का अधिकार है न कि मतदान केंद्र के अंदर।
मीडियाकर्मियों को निर्वाचन प्राधिकारी के बजाय जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रेस पास जारी किए गए, जिसे मतदान में लगे सुरक्षा कर्मियों ने नकार दिया। इस तरहं जिले के कई पत्रकारों को 23 फरवरी को समाचार कवरेज करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, कई मतदान केंद्रों पर पत्रकारों से बदसलूकी भी की गई। इसी तरहं जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय व राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का भी खुलेआम उलंघन किया गया।
पत्र में ये भी कहा गया है कि इसी तरहं 10 मार्च को मतगणना में भी पत्रकारों के प्रवेश पर पाबंदी लगाये जाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति नही दी गयी है। इस तरहं प्रेस पर पाबंदी बर्दास्त नही की जाएगी। हरदोई प्रेस क्लब इसकी घोर निंदा करता है, जिला प्रशासन की दमनकारी नीति के विरुद्ध प्रेस क्लब से जुड़े जिले के सभी पत्रकार मतगणना स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
पढ़ें-श्रद्धा कपूर ने शुरू की अनटाइटल कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग, रणबीर कपूर भी होगें फिल्म का हिस्सा