विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना : नैनीताल विधानसभा का परिणाम सबसे पहले तो कालाढूंगी का आखिर में चौंकाएगा

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में 14 फरवरी को जनता ने किस प्रत्याशी के हक में फैसला किया है, यह जानने की घड़ी अब आ गई है। 10 मार्च को मतगणना पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। हर कोई यह जानने को आतुर है कि किस विधानसभा सीट का परिणाम सबसे पहले आएगा। चुनाव आयोग की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में 14 फरवरी को जनता ने किस प्रत्याशी के हक में फैसला किया है, यह जानने की घड़ी अब आ गई है। 10 मार्च को मतगणना पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। हर कोई यह जानने को आतुर है कि किस विधानसभा सीट का परिणाम सबसे पहले आएगा। चुनाव आयोग की तैयारियों के बीच जहां प्रशासनिक अमला मतगणना को लेकर तैयारियों में जुट गया है वहीं राजनीतिक पार्टियों में भी हलचल बढ़ गई है।
चुनाव से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस बार मतगणना के बाद सबसे पहले नैनीताल विधानसभा सीट का परिणाम घोषित किया जाएगा और सबसे आखिर में कालाढूंगी सीट का। इस तरह से क्रमश: नैनीताल, लालकुआं, रामनगर, भीमताल, हल्द्वानी और सबसे आखिर में कालाढूंगी का रिजल्ट घोषित होगा। नैनीताल का परिणाम सबसे पहले आने का कारण इस विधानसभा में कम प्रत्याशी का होना बताया गया है। नैनीताल विधानसभा सीट में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।
पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम के वोटों की गणना होगी। सुबह करीब नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर एक बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं। ईवीएम से मतगणना दोपहर तीन बजे तक खत्म होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद रैंडम वीवीपैट की गणना होगी। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि शाम चार बजे तक मतगणना खत्म कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव परिणाम ईसीआई के वेबसाइट पर देखे जा सकता है।
क्षेत्र ईवीएम मतगणना का राउंड
लालकुआं 142 11
रामनगर 148 11
भीमताल 153 11
नैनीताल 164 12
हल्द्वानी 183 14
कालाढूंगी 218 16
विधानसभावार- कितने प्रत्याशी मैदान में
लालकुआं 13, रामनगर 11, भीमताल 10, नैनीताल 05, हल्द्वानी 13, कालाढूंगी 11