रायबरेली: जनप्रतिनिधियों की समस्या व अधिकारों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में हुआ मंथन

रायबरेली। क्षेत्र के स्वामी हरिदास मैदान बबुरिहा मे प्रधान एवं बीडीसी कल्याण परिषद के द्वारा जनप्रतिनिधियों की समस्या तथा समाधान को लेकर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला, पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त आशीष वर्मा तथा …
रायबरेली। क्षेत्र के स्वामी हरिदास मैदान बबुरिहा मे प्रधान एवं बीडीसी कल्याण परिषद के द्वारा जनप्रतिनिधियों की समस्या तथा समाधान को लेकर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला, पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त आशीष वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आईजी राजेश राय मौजूद रहे।
मंगलवार को आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम मे महराजगंज बछरावां एवं शिवगढ़ के दर्जनो प्रधान एवं बीडीसी जनों ने अपनी समस्याओं एवं समाधान पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी डा.सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा की आजादी के बाद से प्रधान व बीडीसी विकास की प्रथम व मजबूत कड़ी हैं। इन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही राजधानी से चली योजनाएं धरातल तक पहुंचती हैं। जिनकी मानदेय, कमीशन आदि समस्याओं का निदान अति आवश्यक है। कार्यक्रम में आए प्रधानों एवं बीडीसी जनों को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान सत्येंद्र प्रताप सिंह, भगवानदीन फ़ौजी, उमेश कुमार, राजकुमार, सत्रोंहन वर्मा, सुखनन्दन, नीलू सिंह, कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक प्रताप सिंह (रिंकू), प्रमुख सलाहकार शिवम श्रीवास्तव , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना लाल शुक्ल ,महावीर सेना के संगठन मंत्री सतीश शर्मा तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा