लखनऊ: स्वर कोकिला की याद में सजी लता स्वरांजलि, लोक गायिका मालिनी अवस्थी बनीं मुख्य अतिथि
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व संस्कृति मंत्रालय व उत्तर मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नाम लता स्वारांजलि व थीम जेंडर इक्वालिटी टुडे असस्टेनेवल टुमारो रहा। कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी …
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व संस्कृति मंत्रालय व उत्तर मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नाम लता स्वारांजलि व थीम जेंडर इक्वालिटी टुडे असस्टेनेवल टुमारो रहा। कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
भारत रत्न लता मंगेश्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। ट्रस्ट के न्यासी डा. रूपल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लता मंगेशकर ने गीतों की दुनिया में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। गीतों को अपना स्वर देकर सदा के लिए अमर हो गईं।
अन्तर्राष्टीय महिला दिवस महिला सशक्तिकरण का जश्न है। जो इस बार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम जेंडर इक्वालिटी टुडे फार असस्टेनेवल टुमारो जो कि बेहतर कल के लिए स्त्री व पुरूष में समानता जरूरी है को स्थापित करता है। इस दौरान उनके गानों की प्रस्तुति लखनऊ की गायिकाओं ने किया।
प्रस्तुति देने वाली गायिकाओं में राखी अग्रवाल, आकांक्षा त्रिपाठी, अनुप्रिया सिंह, दिपाली सक्सेना, ज्योति शर्मा, मल्लिका, कीर्ति मिश्रा समेत तृप्ति त्रिपाठी शामिल थीं। कार्यक्रम समापन के दौरान 11 विभूतियों को हेल्प यू नारी अस्मिता सम्मान दिया गया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से नेपाल बॉर्डर तक होगी बाघों की गिनती,वन विभाग ने लगाए ट्रैपिंग कैमरे