बरेली: बेखौफ माफिया कर रहे खनन, जिम्मेदार मौन

शीशगढ़,अमृत विचार। क्षेत्र में मिट्टी के खनन का मामला सुर्खियों में चल रहा है। खनन कर मिट्टी ले जाने वाले वाहन कई लोगों की जान ले चुके हैं। रात्रि के समय के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली रात्रि में दौड़ती दिखाई साफ दे रही हैं। …
शीशगढ़,अमृत विचार। क्षेत्र में मिट्टी के खनन का मामला सुर्खियों में चल रहा है। खनन कर मिट्टी ले जाने वाले वाहन कई लोगों की जान ले चुके हैं। रात्रि के समय के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली रात्रि में दौड़ती दिखाई साफ दे रही हैं। इसके अलावा जेसीबी से खुदाई का कार्य भी जोरों पर चल र हा है।
लेकिन साठगांठ के चलते इन पर कार्रवाई करने से बच रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन की बात पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने नहीं छिपी है क्योंकि कई चौराहा पर रात्रि में भी पुलिस का पहरा रहता है और ट्रैक्टर ट्राली उनके सामने से गुजरते हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक युवक ने बताया कि शुक्रवार की रात मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली देख एसडीएम को फोन किया तो पुलिस तक जानकारी पहुंची।
जिसके बाद तुरंत खनन माफिया ने ट्रैक्टर ट्राली कुछ समय के लिए खड़ी कर दी और फिर दो घंटे के बाद फिर से चालू हो गई। इतना ही नहीं युवक ने कस्बा इंचार्ज को फोन किया तो उसे गलत साबित कर दिया। जिस पर उसने ट्राली का वीडियो बनाकर डीएम का भेज दिया। इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एसडीएम एसडीएम मीरगंज तथा एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार ने बताया कि उन्हें फोन पर इसकी सूचना रात्रि में मिली थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को फोन किया तो स्थानीय पुलिस ने ऐसा कोई कार्य होने से साफ इनकार कर दिया।
लेकिन इसकी गोपनीय जांच कराई जाएगी। इधर, बताया यह भी जा रहा है कि शुक्रवार की रात में शीशगढ़ सहोड़ा रोड पर बूची के पास जिस अज्ञात ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा था। वह भी खनन कर मिट्टी ले जा रही थी।
ये भी पढ़ें-