लखनऊ: डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ छापेमारी के लिए पुलिस ने मांगे सरकारी पदाधिकारी

लखनऊ। पिछले कई दिनों से पुलिस की कार्रवाई से छिटक रहे डॉ एमसी सक्सेना पर आगामी कुछ ही दिन में धावा बोल सकती है। जी हां पुलिस ने डॉ एमसी सक्सेना के कॉलेजों, अस्पताल, आवास आदि पर छापेमारी के लिए विभिन्न विभागों से सरकारी पदाधिकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। ईडी समेत कई विभागों …

लखनऊ। पिछले कई दिनों से पुलिस की कार्रवाई से छिटक रहे डॉ एमसी सक्सेना पर आगामी कुछ ही दिन में धावा बोल सकती है। जी हां पुलिस ने डॉ एमसी सक्सेना के कॉलेजों, अस्पताल, आवास आदि पर छापेमारी के लिए विभिन्न विभागों से सरकारी पदाधिकारी उपलब्ध कराने की मांग की है।

ईडी समेत कई विभागों को भेजे गए पत्र

कैसरबाग के सहायक पुलिस आयुक्त की ओर से डॉ एमसी सक्सेना के कॉलेजों, अस्पतालों व आवासों में जांच करने के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों को पत्र भेजा गया है। इसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: 

हरदोई: कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने की बैठक, कहा- 12 मार्च को आपसी सुलह-समझौते से निपटाएं जाएंगे पारिवारिक विवाद

एमसी सक्सेना कालेज के खिलाफ गुरुवार को ही मिल चुका है सर्च वॉरंट

विदित हो कि 07 फरवरी को मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने नौ फरवरी को सर्च वॉरंट याचिका दायर की थी। जिसपर 23 दिन बाद गत 03 मार्च को पुलिस को कमिश्नरेट की ओर से सर्च वॉरंट जारी किया गया है। सरकारी पदाधिकारी मिलते ही संभवत: दो-तीन दिन में डॉ एमसी सक्सेना के सभी ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर सकती है।

डॉ एमसी सक्सेना के खिलाफ सर्च वॉरंट प्राप्त हो चुका है। छापेमारी के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से विशेषज्ञ पदाधिकारी मांगे गए हैं। पदाधिकारी मिलते ही छापेमारी शुरू की जाएगी।

-सोमेन वर्मा, डीसीपी पश्चिम

यह भी पढ़ें: 

बरेली: महिला का सम्मान ही नारी सशक्तिकरण है

यह भी पढ़ें: 

लखनऊ: क्लब की सदस्यता के नाम पर चिकित्साधिकारी से ठगे 48 हजार रुपए