अयोध्या: युवा महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक समारोह का हुआ आयोजन, सांसद लल्लू सिंह ने की शिरकत

अयोध्या। कासु साकेत महाविद्यालय में युवा महोत्सव के तीसरे और अन्तिम दिन सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में लता मंगेशकर को उनके गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ द्वारा छात्र विभोर शुक्ला और सुनील कुमार ने अपने बेहतरीन गायन से श्रद्धान्जलि दी। …
अयोध्या। कासु साकेत महाविद्यालय में युवा महोत्सव के तीसरे और अन्तिम दिन सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में लता मंगेशकर को उनके गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ द्वारा छात्र विभोर शुक्ला और सुनील कुमार ने अपने बेहतरीन गायन से श्रद्धान्जलि दी। सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ. कुमुद सिंह और संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुरभि पाल के निर्देशन में इस गीत के गायन के साथ-साथ छात्र रितिक प्रजापति ने दर्शकों के सामने लता जी का चित्र कुछ ही पलों में कैनवास पर उकेर दिया।
छात्रों की इस प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद कव्वाली ‘लहराए आसमान में भारत का तिरंगा’ ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। फिर भारत के अलग-अलग राज्यों के नृत्य पर आधारित कार्यक्रम विविधता में एकता, आतंकवाद की विभिषिका और देश की अक्षुण्णता पर आधारित कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत, लघु नाटिका आजादी के पहले और आजादी के बाद का भारत और आजादी के मतवाले कार्यक्रमों में छात्रों द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गई।
आखिरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आजादी के रंग-फागुन की उमंग में स्वतन्त्रता क्रांतिकारियों की होली को बेहद भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी दर्शक देशभक्ति के रंग में सरोबार हो गए। देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में 75 सप्ताह तक चलने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के परिपेक्ष्य में महाविद्यालय के इस वर्ष के युवा महोत्सव का विषय भी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ही था।
पढ़ें-दिल को छु लेने वाली अमृता प्रीतम की कविता- ‘आज सूरज ने कुछ घबरा कर’