हल्द्वानी: आठ मार्च को देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी समेत वरिष्ठ नेताओं की होगी बैठक

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतगणना की टिक-टिक शुरू हो गई है। चुनावी नतीजे को लेकर उत्साहित कांग्रेस के दिग्गज आठ मार्च को राजधानी देहरादून में मंथन करेंगे। राजनैतिक जानकारों के अनुसार, कांग्रेस मतगणना से पहले नतीजों को लेकर रणनीति को अंतिम रूप देना चाहती है। उत्तराखंड में नई सरकार बनने में अब हफ्ते …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में मतगणना की टिक-टिक शुरू हो गई है। चुनावी नतीजे को लेकर उत्साहित कांग्रेस के दिग्गज आठ मार्च को राजधानी देहरादून में मंथन करेंगे। राजनैतिक जानकारों के अनुसार, कांग्रेस मतगणना से पहले नतीजों को लेकर रणनीति को अंतिम रूप देना चाहती है।
उत्तराखंड में नई सरकार बनने में अब हफ्ते भर का समय ही बाकी है। 10 मार्च को मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सा दल सरकार बनाएगा। इधर, कांग्रेस चुनाव परिणाम को लेकर खासा उत्साहित है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दावा कर चुके हैं कि कांग्रेस 45-48 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाएगी।
हालांकि रावत ने भी यह भी दावा किया है कि कांग्रेस सरकार बनने पर लोकतांत्रिक दलों को भी साथ लेकर चलेगी। इसके बाद इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे थे। राजनैतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए निर्दलीय, अन्य दलों को भी साथ लेने के संकेत दिए हैं।
इधर, अब मतगणना से पूर्व कांग्रेस सरकार बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। इसके लिए आठ मार्च को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, राजेश धर्माणी और कुलदीप सिंह इंदौरा, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में बैठक करेंगे। राजनैतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस की इस बैठक में बहुमत, गठबंधन, निर्दलीयों के सहयोग आदि विभिन्न पहलूओं पर बैठक कर सरकार बनाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
== कार्यकर्ता कर रहे ईवीएम की निगरानी ==
कांग्रेस इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मतदान के बाद से ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं की स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी के लिए तैनात किया गया है। साथ ही पोस्टल बैलेट को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही है।
कोट
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देशन में मतगणना दिवस के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। इस बाबत आठ मार्च को देहरादून में एक बैठक होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थलों पर भी ईवीएम की निगरानी के लिए कार्यकर्ताओं को डटे रहने के लिए कहा गया है।
= मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री, कांग्रेस