हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में अभी से दिल्ली, उप्र जाने वाली सभी ट्रेनें हुईं पैक

हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में ट्रेनें भी पैक होने लगी हैं। होली से पहले ही दिल्ली, उप्र जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 50 के पार पहुंच चुकी है। यह वेटिंग लगातार बढ़ने की ही संभावना है । काठगोदाम रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक रानीखेत एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास में सात, एसी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में ट्रेनें भी पैक होने लगी हैं। होली से पहले ही दिल्ली, उप्र जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 50 के पार पहुंच चुकी है। यह वेटिंग लगातार बढ़ने की ही संभावना है ।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक रानीखेत एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास में सात, एसी सेकेंड क्लास में 12, थर्ड क्लास में 31 और शयनयान में 66 तक वेटिंग पहुंच चुकी है। इसी तरह हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास में 41, सेकेंड क्लास में 7, थर्ड में 47 और शयनयान में 131 तक वेटिंग पहुंच गई है। लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, बुधवार से दैनिक रूप से नियमित हुई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी पैक होना शुरू हो गई है। देहरादून जाने वाली नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी चेयर कार भी पैक हो गया है।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि त्योहारी सीजन में दिल्ली, हावड़ा, उप्र जाने वाली सभी ट्रेनों की सभी श्रेणियों एसी व शयनयान में आरक्षण हो रहा है। अभी से ट्रेनें पैक होना शुरू हो गई हैं।