अयोध्या: बेटियों ने पढ़ा स्वच्छता का पाठ, घर में लगाएंगी सफाई की क्लास

अयोध्या। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छता को लेकर पाठशाला लगी। इस पाठशाला में सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला ने स्वच्छता को लेकर छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गई और अभियान में सहयोग मांगा गया। सहायक नगर …
अयोध्या। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छता को लेकर पाठशाला लगी। इस पाठशाला में सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला ने स्वच्छता को लेकर छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गई और अभियान में सहयोग मांगा गया।
सहायक नगर आयुक्त ने छात्राओं को बताया कि अपने घर, मोहल्ले कॉलोनी को स्वच्छ कैसे रखा जाए और लोगों को कैसे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का काम निगम की ओर से किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग कैसे रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही अच्छे संस्कार पनपते हैं और यदि आसपास सफाई हो तो सकारात्मकता का अधिक संचार होता है। उन्होंने कहा जैसे शरीर की स्वच्छता स्वस्थ बनाती है वैसे ही नगर और मोहल्ले की सफाई सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि स्वच्छता अभियान में सहभागिता करें और अपने-अपने घरों व आसपास के लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें। स्वच्छता अभियान के समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 चलाया जा रहा है। यह अभियान निगम के सभी साठ वार्डो में चल रहा है। उन्होंने बताया गत वर्ष स्वच्छता रैंकिंग 134 थी इसे इस बार नम्बर वन की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।