बरेली: यूक्रेन से रोमानिया तक 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे भाई-बहन

बरेली,अमृत विचार। यूक्रेन में फंसे बरेली के छात्रों के परिवारों के लिए अब राहत की खबरें आ रही हैं। सिटी स्टेशन के पास रहने वाले भाई-बहन किसी तरह यूक्रेन से निकलकर अब रोमानिया एयरपोर्ट पर पहुंच गए है। दोनों भाई-बहन 14 किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया बार्डर पर पहुंचे। जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत …
बरेली,अमृत विचार। यूक्रेन में फंसे बरेली के छात्रों के परिवारों के लिए अब राहत की खबरें आ रही हैं। सिटी स्टेशन के पास रहने वाले भाई-बहन किसी तरह यूक्रेन से निकलकर अब रोमानिया एयरपोर्ट पर पहुंच गए है। दोनों भाई-बहन 14 किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया बार्डर पर पहुंचे। जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।
शहर के सिटी स्टेशन के पास रहने वाले इकबाल अख्तर ने बताया कि उनके भी दो बच्चे यूक्रेन में फंसे गए थे। उनकी बेटी तसबियाह और बेटा सेमाल यूक्रेन के इवानों में मेडिकल की पढ़ाई को दिसंबर 2021 में गए थे। परिवार के लोगों ने बताया कि रविवार को बच्चों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यूक्रेन बार्डर से रोमनिया बार्डर तक पैदल 14 किलोमीटर का सफर तय किया।
जिसके बाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। उनका कहना है कि सेमाल और तसबियाह एयरपोर्ट पहुंच गए थे। अभी फ्लाइट का नहीं पता कब मिलेगी। रोमानिया बार्डर पर भारतीय दूतावास के कैम्प पर वीजा आदि की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें बस के जरिये एयरपोर्ट लाया गया था।
अभिभावकों को बताया गया था कि जबतक फ्लाइट नहीं मिलेगी तब तक एयरपोर्ट के आसपास ही बच्चों के रहने की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को बार्डर पर दाखिल होने के लिए काफी इन्तजार करना पड़ा। घंटो इन्तजार के बाद पहले तसबियाह और फिर काफी बाद में सेमाल को रोमानिया में एंट्री मिली। पहले लड़कियों और फिर लड़कों को अंदर लिया गया। वंही उनके साथ किला की रहने वाली इकरा भी एयरपोर्ट पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें-