Strandja Memorial Boxing : अरुंधति चौधरी, परवीन क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर

Strandja Memorial Boxing : अरुंधति चौधरी, परवीन क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर

नई दिल्ली। युवा विश्व चैम्पियन अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) और परवीन (63 किग्रा) बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गयी। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन चौधरी तुर्की की ओलंपिक चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली से 1-4 से, जबकि परवीन रूस की नतालिया सिचुगोवा से 2-3 से हार …

नई दिल्ली। युवा विश्व चैम्पियन अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) और परवीन (63 किग्रा) बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गयी।

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन चौधरी तुर्की की ओलंपिक चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली से 1-4 से, जबकि परवीन रूस की नतालिया सिचुगोवा से 2-3 से हार गयी। विश्व चैंपियन सुरमेनेली ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारत की लवलीना बोरगोहेन को हराया था।

इससे पहले पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के दो और पदक पक्के किये। मंगलवार को नंदिनी (81 किग्रा से अधिक) ने अंतिम चार में जगह बनाकर देश के लिए पहला पदक पक्का किया था।

ताजा समाचार