UP Election 2022: भाजपा की रैली को संबोधित करने अमेठी पहुंचे पीएम मोदी, कहा- हमारी ताकत माफिया या बाहुबली नहीं हैं

UP Election 2022: भाजपा की रैली को संबोधित करने अमेठी पहुंचे पीएम मोदी, कहा- हमारी ताकत माफिया या बाहुबली नहीं हैं

अमेठी। पीएम मोदी उप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की रैली को संबोधित करने के लिये अमेठी के गौरीगंज पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों को लगता था कि उप्र के लोग चुनाव में बंट जाएंगे लेकिन चार दौर की वोटिंग के बाद उन्हें सच्चाई पता चली। उन्होंने आगे कहा कि वर्षों बाद उप्र में ये …

अमेठी। पीएम मोदी उप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की रैली को संबोधित करने के लिये अमेठी के गौरीगंज पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवादियों को लगता था कि उप्र के लोग चुनाव में बंट जाएंगे लेकिन चार दौर की वोटिंग के बाद उन्हें सच्चाई पता चली।

उन्होंने आगे कहा कि वर्षों बाद उप्र में ये ऐसा पहला चुनाव है जिसमें विकास और कानून व्यवस्था सुधरने के नाम पर सरकार जनता से वोट मांग रही है। हमारी ताकत माफिया या बाहुबली नहीं है, हमारी ताकत उप्र की जनता है, गरीब है मातायें बहनें हैं।

आगे कहा कि आज 24 फरवरी का दिन मेरे लिये खास दिन है क्योंकि आज ही पीएम किसान निधि को पूरा हुये तीन साल पूरे हुए हैं। विरोधी कहते थे कि चुनाव के बाद पीएम किसान निधि बंद हो जायेगी लेकिन चुनाव जीतने के बाद भी ये योजना चल रही है और किसानों का संबल बनी है। जिस तरह यूपी ने मुझे अपनाया, मां गंगा ने मुझ पर स्नेह वर्षा की, इससे बड़ा सौभाग्य जीवन में कुछ नहीं हो सकता है। यूपी का आशीर्वाद मेरी पूंजी हैं।

वहीं मोदी ने दावा किया कि इतनी तेजी से टीकाकरण कभी नहीं हुआ, इस कारण ही आज दुकानें, दफ्तर आदि खुले हैं और सबकी जिंदगी आसानी से चल रही है। इसी के साथ पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि टीकाकरण के बारे में परिवारवादी लोग जनता को बहकाते रहे लेकिन इनके अपने कार्यकर्ताओं ने इनकी बात नहीं मानी और टीका लगवाया।

पीएम मोटी ने कहा कि परिवारवादी लोग सत्ता में होते तो लाइन तोड़कर पहले खुद टीका लगवाते। मैंने और मेरी सौ साल की मां ने भी अपना नंबर आने पर टीका लगवाया। कानून के राज में कानून का पालन प्रधानमंत्री भी करता है और सौ वर्ष की उसकी मां भी करती है।

पीएम मोदी ने मतदाताओं से राजग की सरकार बनवाने अपील करते हुए कहा कि यूपी का मतदाता ऐसी सरकार नहीं चाहता है जो यूपी के संकल्पों की पूर्ति में बाधक बन जाए।

पढ़ें- सपा सरकार होती तो खरीदकर लगवानी पड़ती वैक्सीन: सीएम योगी

ताजा समाचार