हल्द्वानी: घायल के परिजन ने दर्ज कराई एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट

हल्द्वानी: घायल के परिजन ने दर्ज कराई एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। मरीज और तीमारदारों को ले जा रही एक एंबुलेंस चालक की लापरवाही की वजह से हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने घायल की तहरीर पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ निवासी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मरीज और तीमारदारों को ले जा रही एक एंबुलेंस चालक की लापरवाही की वजह से हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने घायल की तहरीर पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ निवासी हरीश चंद्र जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 31 जनवरी की रात करीब 11 बजे गायत्री जोशी और नेहा पांडे के पेट में दर्द होने पर 108 पर फोन कर एंबुलेंस मंगाई गई। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के बाद एंबुलेंस से उक्त दोनों के साथ तनुजा ततराड़ी व हंसी पांडे को वापस घर ले जाया जा रहा था। आरोप है कि चालक बेहद तेजी व लापरवाही से एंबुलेंस चला रहा था।

इसके चलते एंबुलेंस टीपीनगर में एक दीवार से टकरा गई। जिससे गायत्री जोशी, नेहा पाण्डे, तनुजा ततराड़ी और हंसी पाण्डे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। गायत्री का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हरीश की तहरीर पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।