रायबरेली: छह जिलों की सीमा पर बने 34 पुलिस बैरियर, बिना चेकिंग के कोई नहीं कर पाएगा इंट्री

रायबरेली। विधानसभा चुनाव को लेकर छह जिलों की सीमा पर पुलिस की खास चौकसी हो गई है। इन जिलों की सीमा पर 34 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं। खास बात ये है कि मतदान वाले दिन चेकिंग के बाद ही लोगों को जिले में इंट्री मिल सकेगी। यदि किसी ने सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने …
रायबरेली। विधानसभा चुनाव को लेकर छह जिलों की सीमा पर पुलिस की खास चौकसी हो गई है। इन जिलों की सीमा पर 34 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं। खास बात ये है कि मतदान वाले दिन चेकिंग के बाद ही लोगों को जिले में इंट्री मिल सकेगी। यदि किसी ने सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली जिले की सीमा से लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, बाराबंकी जिले की सीमाएं जुड़ी हैं। इसे देखते हुए इन जिलों के सीमाओं पर ऊंचाहार, शिवगढ़, बछरावां, सरेनी, डलमऊ, सलोन समेत अन्य थाना क्षेत्रों में 34 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस बैरियर पर आने जाने वाले लोगों की निगरानी भी शुरू करा दी गई है। खासकर मतदान वाले दिन इन पुलिस बैरियरों पर सुरक्षा और सख्त हो जाएगी। चेकिंग के बाद ही लोग जिले के अंदर आ और जा सकेंगे। यदि कोई संदिग्ध दिखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
एक बूथ पर तैनात होंगे आठ सुरक्षा कर्मी
23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार मतदान वाले दिन एक बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के चार जवान समेत आठ सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। सकुशल मतदान कराने के लिए 15 हजार सुरक्षा कर्मी लगाए जाएंगे।
19 फरवरी को बाहरी फोर्स यहां पर पहुंच जाएगा। फोर्स के ठहरने के लिए पहले ही यहां पर स्कूलों का चयन कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि एक बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के चार जवान, दो सशस्त्र पुलिस के जवान, दो होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों के बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी।
जिले में सकुशल विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। छह जिलों की सीमा पर 34 पुलिस बैरियर बनाकर संदिग्ध लोगों की निगरानी कराई जा रही है। मतदान वाले दिन चेकिंग के बाद ही लोगों को जिले के अंदर इंट्री मिलेगी। एक बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के चार जवान समेत आठ सुुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।
विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक।
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवतियों का विशेष ध्यान देकर कराएं मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी