अयोध्या: वधु पक्ष के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए बाराती, दूल्हा व उसके पिता पर केस दर्ज

अयोध्या: वधु पक्ष के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए बाराती, दूल्हा व उसके पिता पर केस दर्ज

अयोध्या। एक शादी के दौरान यहां बारातियों के शादी घर से फुर्र हो जाने का मामला सामने आया है। जब तक वधु के साथ वहां परिवार पहुंचता तब तक शादी पैलेस में पहुंचे बाराती चुपचाप खिसक लिए। जब वधु पक्ष वहां पहुंचा तो सन्न रह गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कैंट …

अयोध्या। एक शादी के दौरान यहां बारातियों के शादी घर से फुर्र हो जाने का मामला सामने आया है। जब तक वधु के साथ वहां परिवार पहुंचता तब तक शादी पैलेस में पहुंचे बाराती चुपचाप खिसक लिए। जब वधु पक्ष वहां पहुंचा तो सन्न रह गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कैंट थाने में एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

हुआ यूं कि अयोध्या नगर के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी का विवाह अंबेडकरनगर जनपद के रहने वाले परिवार के एक युवक से तय किया था। दोनों पक्षों ने राजी खुशी विवाह की तारीख 20 फरवरी की तय की थी। तय तारीख के मुताबिक वधु पक्ष ने डाभासेमर स्थित एक पैलेस भी बुक करा पूरी तैयारी की थी। बताया जाता है कि 20 फरवरी को सुबह से ही वधु पक्ष के लोग तैयारी में जुटे हुए थे। पैलेस और मंडप दोनों सजधज के तैयार थे, भोजन का भी अच्छा इंतजाम किया गया था।

परिवार वालों के मुताबिक शाम को तैयार होने के लिए परिवार के लोग घर आए तो पता चला कुछ बाराती पहुंच गए हैं और बारात भी शीघ्र आने वाली है। बाद में जब सब वधु को लेकर पैलेस में पहुंचे तो अपने लोगों के अलावा कोई नहीं दिखा। वधु पक्ष के लोगों ने पूछताछ की तो पता चला कि कुछ बाराती आए थे, लेकिन लौट गए। किसी अनिष्ट की आशंका से वधु पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो सारा माजरा पता चला। वर पक्ष बारात लेकर निकला ही नहीं था और बारात लाने से भी मना कर दिया। जिस पर वधु पक्ष सकते में आ गया। सारी तैयारी धरी की धरी रह गई और नुकसान अलग से उठाना पड़ा। इस मामले में वधु पक्ष की ओर से कैंट थाने में तहरीर दी गई। एसओ कैंट ने बताया कि वर हरिओम श्रीवास्तव उसके पिता वीरेंद्र श्रीवास्तव और उसकी बहन निधि श्रीवास्तव के विरुद्घ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं वधु पक्ष अभी तक सदमें में है, पूरा परिवार घटना से बेहाल है।

यह भी पढ़े-राजस्थान उच्च न्यायालय ने किया आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद, विवादित प्रश्नों की फिर से होगी जांच