‘नागिन 6’ में अनोखे लुक में दिखीं तेजस्वी प्रकाश, फोटो देखकर ‘सीजन 5’ की नागिन ने कही यह बात
मुबंई। एकता कपूर का लेटेस्ट टीवी शो ‘नागिन 6’ का प्रीमियर हो चुका है। जो अब बहुत जल्द छोटे पर्दे पर आने वाला है। शो के लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश नजर आएंगी। ‘नागिन 6’ के शो को देखकर लोगो में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वैसे तो इस सीजन के ज्यादा एपिसोड …
मुबंई। एकता कपूर का लेटेस्ट टीवी शो ‘नागिन 6’ का प्रीमियर हो चुका है। जो अब बहुत जल्द छोटे पर्दे पर आने वाला है। शो के लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश नजर आएंगी।
‘नागिन 6’ के शो को देखकर लोगो में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वैसे तो इस सीजन के ज्यादा एपिसोड अभी तक नहीं आये है। एकता कपूर ने शो में महक चहल और तेजस्वी प्रकाश को नागिन की भूमिका नें कास्ट किया है। बिग बॉस 15 की रह चुकीं विनर तेजस्वी प्रकाश मासूमियत और सिंपल लुक से नागिन 6 सभी को दिल मोह रही है। जिसे देखकर पिछले सीजन की नागिन का रिएक्शन आया है।
नागिन सीजन 5 में सुरभि चंदना से जब नागिन 6 के बारे में पूछा गया तो ज्यादा कुछ पूछने से पहले ही उन्होंने कह दिया आपने मेरा एपिसोड देखा, बसंत पंचमी वाला। सुरभि चंदना आगे कहने लगीं आप मुझसे पूछें, उससे पहले मैंने सोचा कि आपसे पूछ लूं, हमारे सीजन में एक नागिन और चील की कहानी को दिखाया गया था। जो सबसे अलग तरह का सीजन था। हम लोगों ने कोविड में इस शो पर काम किया और बहुत अच्छा काम किया। उम्मीद करती हूं नागिन 6 भी अच्छा करेगें। नागिन 6 का कास्ट सोने पे सुहागा है। हर सीजन में कास्ट अलग होती है और इस कास्ट से भी मैं खुश हूं।
जब सुरभि से पूछा गया कि क्या वो नागिन 6 में दिखेंगी, तो उन्होंने कहा कि हमने नागिन 5 में बहुत मेहनत की है। अभी नहीं लगता ऐसा कुछ होने वाला है। ऐसे में जिन्हें कास्ट किया गया है वो जिम्मेदारी लें। हमने अपनी जिम्मेदारी ली थी। जब आप किसी बड़े ब्रैंड का हिस्सा बनने हो तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मुझे पता है इस सीजन को भी बहुत मेहनत से बनाया गया है। जिसका पूरा क्रेडिट एकता कपूर और बाला जी को जाता है।