‘नागिन 6’ में अनोखे लुक में दिखीं तेजस्वी प्रकाश, फोटो देखकर ‘सीजन 5’ की नागिन ने कही यह बात

‘नागिन 6’ में अनोखे लुक में दिखीं तेजस्वी प्रकाश, फोटो देखकर ‘सीजन 5’ की नागिन ने कही यह बात

मुबंई। एकता कपूर का लेटेस्ट टीवी शो ‘नागिन 6’ का प्रीमियर हो चुका है। जो अब बहुत जल्द छोटे पर्दे पर आने वाला है। शो के लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश नजर आएंगी। ‘नागिन 6’ के शो को देखकर लोगो में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वैसे तो इस सीजन के ज्यादा एपिसोड …

मुबंई। एकता कपूर का लेटेस्ट टीवी शो ‘नागिन 6’ का प्रीमियर हो चुका है। जो अब बहुत जल्द छोटे पर्दे पर आने वाला है। शो के लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश नजर आएंगी।

‘नागिन 6’ के शो को देखकर लोगो में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वैसे तो इस सीजन के ज्यादा एपिसोड अभी तक नहीं आये है। एकता कपूर ने शो में महक चहल और तेजस्वी प्रकाश को नागिन की भूमिका नें कास्ट किया है। बिग बॉस 15 की रह चुकीं विनर तेजस्वी प्रकाश मासूमियत और सिंपल लुक से नागिन 6 सभी को दिल मोह रही है। जिसे देखकर पिछले सीजन की नागिन का रिएक्शन आया है।

नागिन सीजन 5 में सुरभि चंदना से जब नागिन 6 के बारे में पूछा गया तो ज्यादा कुछ पूछने से पहले ही उन्होंने कह दिया आपने मेरा एपिसोड देखा, बसंत पंचमी वाला। सुरभि चंदना आगे कहने लगीं आप मुझसे पूछें, उससे पहले मैंने सोचा कि आपसे पूछ लूं, हमारे सीजन में एक नागिन और चील की कहानी को दिखाया गया था। जो सबसे अलग तरह का सीजन था। हम लोगों ने कोविड में इस शो पर काम किया और बहुत अच्छा काम किया। उम्मीद करती हूं नागिन 6 भी अच्छा करेगें। नागिन 6 का कास्ट सोने पे सुहागा है। हर सीजन में कास्ट अलग होती है और इस कास्ट से भी मैं खुश हूं।

जब सुरभि से पूछा गया कि क्या वो नागिन 6 में दिखेंगी, तो उन्होंने कहा कि हमने नागिन 5 में बहुत मेहनत की है। अभी नहीं लगता ऐसा कुछ होने वाला है। ऐसे में जिन्हें कास्ट किया गया है वो जिम्मेदारी लें। हमने अपनी जिम्मेदारी ली थी। जब आप किसी बड़े ब्रैंड का हिस्सा बनने हो तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मुझे पता है इस सीजन को भी बहुत मेहनत से बनाया गया है। जिसका पूरा क्रेडिट एकता कपूर और बाला जी को जाता है।

यह भी पढ़े-बस्ती: सीएम केजरीवाल को काला झंडा दिखाने का प्रयास कर रहे भाजपा के सात कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....