भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का हुआ उत्पीड़न: सतीश चंद्र मिश्र

हरपालपुर/हरदोई। जिले के सवायजपुर कस्बे के एक कॉलेज परिसर में सोमवार को बसपा प्रत्याशी राहुल तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि निर्दोष ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न भाजपा सरकार में हुआ है। 100 निर्दोष ब्राह्मणों का इनकाउंटर व 500 ब्राह्मणों की हत्या योगी सरकार …
हरपालपुर/हरदोई। जिले के सवायजपुर कस्बे के एक कॉलेज परिसर में सोमवार को बसपा प्रत्याशी राहुल तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि निर्दोष ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न भाजपा सरकार में हुआ है। 100 निर्दोष ब्राह्मणों का इनकाउंटर व 500 ब्राह्मणों की हत्या योगी सरकार में हुई है।
उन्होंने ब्राह्मणों से भावनात्मक नाता जोड़ते हुए कहा कि शादी के तुरंत बाद से खुशी दुबे पिछले 20 माह से जेल में बंद है। हाथरस की दलित बेटी के साथ रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई जिसका शव परिजनों को नहीं दिया गया। जबकि किसानों का हत्यारा मंत्री का बेटा 3 माह में जमानत पर छूट गया है। उन्होंने बसपा सरकार की कानून व्यवस्था व विकास का जिक्र करते हुए कहा कि बसपा सरकार में बड़े पैमाने पर मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गये। युवाओं को रोजगार दिया गया।
उन्होंने आने वाली 23 तारीख को हाथी का बटन दबाकर राहुल तिवारी को भारी मतों से जिताकर विरोधी दलों के प्रत्याशियों की जमानत जप्त कराने की अपील की।बसपा नेता पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि बहन जी की सरकार में अपराधी थरथर कांपते थे। वही गरीबों को पक्के मकान बिजली व सड़क देने का काम बसपा सरकार में हुआ।
युवा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि बहन जी की सरकार में युवाओं को रोजगार दिया गया। जबकि भाजपा सरकार में युवाओं से नौकरिया छीनी गई। कोरोना काल मे अप्रवासी मजदूर रोजगार विहीन हो गए।इस मौके पर लखनऊ मंडल के सेक्टर प्रभारी अमर सिंह, जिलाध्यक्ष रणधीर बहादुर,पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष रामसेवक बर्मा, नंदकिशोर गौतम, प्रमोद सहगल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-BCCI Apex Council Meeting: बीसीसीआई की बड़ी बैठक जल्द, सीके नायडू ट्रॉफी समेत 14 मुद्दों पर होगी चर्चा