रायबरेली: जनसभा से वापस आ रहे युवक को लोडर ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

रायबरेली: जनसभा से वापस आ रहे युवक को लोडर ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे के निकट सूची खरौली मार्ग पर बीजेपी की जनसभा से वापस लौट रहा बाइक सवार युवक लोडर की टक्कर से घायल हो गया, काफी देर तक वो सड़क पर तड़पता रहा, जिसके बाद वहां से गुजर रहे डलमऊ कोतवाली प्रभारी ने उसे अपने वाहन से सीएचसी पहुंचाया, जहां से …

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे के निकट सूची खरौली मार्ग पर बीजेपी की जनसभा से वापस लौट रहा बाइक सवार युवक लोडर की टक्कर से घायल हो गया, काफी देर तक वो सड़क पर तड़पता रहा, जिसके बाद वहां से गुजर रहे डलमऊ कोतवाली प्रभारी ने उसे अपने वाहन से सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

शनिवार की दोपहर बाद कमोली गांव में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से सूरज सरोज 21 बेटा कमलेश सरोज निवासी आजाद नगरी मजरे मोखरा बाइक से वापस घर लौट रहा था, तभी जमुनापुर चौराहे के निकट लोडर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे गिरकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया ,लेकिन लोगों की संवेदनहीनता उस वक्त नजर आई जब घायल सड़क किनारे काफी देर तक तड़पता रहा लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाना उचित नहीं समझा, वहीं कार्यक्रम से लौट रहे डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने उसे अपने वाहन से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बीजेपी प्रत्याशी अमरपाल ने भी सीएचसी पहुंचकर घायल का हाल चाल जाना।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े-महिला कबड्डी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय चयन ट्रायल 21 फरवरी को