लखनऊ: सीएम योगी ने राजधानी में की चुनावी सभा, कहा- हमारी सरकार केवल विकास ही नहीं कराती, बुलडोजर भी चलाती है

लखनऊ: सीएम योगी ने राजधानी में की चुनावी सभा, कहा- हमारी सरकार केवल विकास ही नहीं कराती, बुलडोजर भी चलाती है

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार केवल विकास ही नहीं कराती बल्कि बुलडोजर का भी इस्तेमाल करती है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता के विकास के बारे में समाजवादी पार्टी के पास कोई कार्ययोजना नहीं थी। व्यापारी पलायन कर रहा था। सत्ता के संरक्षण …

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार केवल विकास ही नहीं कराती बल्कि बुलडोजर का भी इस्तेमाल करती है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता के विकास के बारे में समाजवादी पार्टी के पास कोई कार्ययोजना नहीं थी। व्यापारी पलायन कर रहा था।

सत्ता के संरक्षण में पेशेवर दंगाई और माफिया प्रदेश के अंदर फलफूल रहे थे। आज वहीं उत्तर प्रदेश प्रदेश पांच वर्ष के बाद भय से मुक्त है, दंगों से मुक्त है, कर्फ्यू से मुक्त है, अराजकता से मुक्त है।

राजधानी के सरोजनी नगर में बृहस्पिवार को भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। योगी ने कहा कि आप तो इस सरोजनीनगर क्षेत्र में रह रहे हैं। यह नवविकसित क्षेत्र है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश में जाएंगे तो बेटियां स्कूल नहीं जा सकती थीं। सूर्यास्त से पहले हर व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद करके अपने घरों को जाने के लिए मजबूर था।

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की स्थित क्या थी और 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति है। एक नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आज हम सबके सामने हैं। 2017 से पहले भय, दहशत, दंगा, कर्फ्यू उत्तर प्रदेश की पहचान थी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अंदर जब दंगे होते थे तो महीनों कर्फ्यू लगता था, अराजकता थी। अब कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलती है। ये वही प्रदेश है, जहां बड़े बड़े माफिया सत्ता के शागिर्द बनते थे। उसका कोई बाल बांका नहीं कर पाता था।

किसी भी माई के लाल में ताकत नहीं कि राम मंदिर निर्माण कार्य को रोक पाए: योगी

जालौन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने आस्था का सम्मान किया। किसी भी माई के लाल में ताकत नहीं कि राम मंदिर के निर्माण काम को रोक पाए। हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास पर सपा का नारा है कि है सबका साथ सैफई खानदान का विकास। पहले यहां खनन, माफिया, भू-माफिया डकैत हावी थे। उनका हाल साल 2017 के बाद बीजेपी सरकार बनने के बाद बुरा है। पहले ये लोग गरीबों को सताते थे पर हमारी सरकार बनने के बाद ये पेशेवर गुंडे माफिया अपराधी जेल के अंदर है या प्रदेश के बाहर हैं।

योगी बोले, कोरोना संकट के समय सपा-बसपा-कांग्रेस लोगों के साथ छोड़ा

वहीं, झांसी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चा साथी संकट के समय साथ रहता है। जबकि अवसरवादी साथी संकट के समय साथ ना खड़े होकर धोखा देता है। कोरोना संकट के दौरान समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने बुंदेलखंड के लोगों का साथ नहीं दिया। उन्हें धोखा दिया और भाई बहन की जोड़ी हमेशा की तरह कोरोना संकट के दौरान भी गायब रही। सिर्फ प्रदेश सरकार कोरोना संकट में आपको बचाने की लिए आगे आयी। यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में जिन अवसरवादी दलों ने आपका साथ नहीं दिया उन्हें वोट की चोट से सबक सिखाएं।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर: स्पा सेंटर में लगी आग, एक महिला और पुरुष की दम घुटने से हुई मौत

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी