बहराइच: सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठे ग्रामीण

बहराइच। पयागपुर के शिवदहा गांव के ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। सभी सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग सरकार से की। जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होगी, तब तक अनशन सभी का जारी रहेगी। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा गांव निवासी ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां …
बहराइच। पयागपुर के शिवदहा गांव के ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। सभी सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग सरकार से की। जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होगी, तब तक अनशन सभी का जारी रहेगी।
जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा गांव निवासी ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर गांव के बिंदू सिंह पत्नी रामकुमार सिंह, विमला देवी, रेनू सिंह, संजू पत्नी सुशील सिंह, तेजभान समेत 20 से अधिक लोग अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। सभी ने पयागपुर थाने में दर्ज मुकदमा 302, 201 और 363 की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। इसके अलावा नाबालिक सत्यम का बेटा नंद कुमार सिंह की गलत गिरफ्तारी और पुलिस टार्चर, साधना सिंह और बेटी गीतू सिंह के मौत की जांच के अलावा पयागपुर पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे उत्पीड़न की सीबीआई जांच की मांग की।
सभी का कहना है कि जब तक सीबीआई की जांच नहीं की जाएगी। तब तक सभी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान शिव कुमार सिंह, रामदुलारे सिंह, सोनू सिंह समेत अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े- बहराइच: तेंदुए के बच्चों को देखने के लिए उमड़ी भीड़, वन विभाग ने बताया फिशिंग कैट