अयोध्या: CBSE बोर्ड के स्कूलों ने वेबसाइट पर नहीं दिया फीस का ब्यौरा, अब होगी कार्रवाई

अयोध्या। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों द्वारा वेबसाइट पर फीस का ब्यौरा अपलोड न करने के मामले में डीआईओएस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दो वर्ष का ब्यौरा स्कूलों ने डीआईओएस को उपलब्ध नहीं कराया है। स्कूलों द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की फीस में भी इजाफा कर दिया है। डीआईओएस द्वारा …
अयोध्या। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों द्वारा वेबसाइट पर फीस का ब्यौरा अपलोड न करने के मामले में डीआईओएस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दो वर्ष का ब्यौरा स्कूलों ने डीआईओएस को उपलब्ध नहीं कराया है। स्कूलों द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की फीस में भी इजाफा कर दिया है।
डीआईओएस द्वारा डाटा अपलोड न करने वाले स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है। विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किए जएंगे। प्राइवेट सीबीएसई स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने के मामले को संज्ञान में लिया गया था। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने खुद स्कूलों के लिए गाइड लाइन जारी कर फीस निर्धारित की है। शासन के आदेश है कि स्कूलों को फीस का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर डीआईओएस को इसकी रिपोर्ट प्रतिवर्ष देना होगी। मगर जिले के 40 से अधिक स्कूल ऐसे बताए जा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक फीस का कोई रिपोर्ट कार्ड डीआईओएस को नहीं दिया है।
देहात क्षेत्र के साथ नगर के स्कूल भी इसमें शामिल हैं, स्कूलों द्वारा फीस में भी इजाफा कर दिया है। फीस संबंधित रिपोर्ट न देने वाले स्कूलों को चिन्हित करना शुरू कर दिया गया है। जिन स्कूलों द्वारा लापरवाही बरती गई है उन्हें नोटिस जारी कर जवाब- तलब किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने के मामले को भी संज्ञान में लेकर उनसे पिछले दो वर्षों का रिकॉर्ड मांगा जाएगा।
तहसीलवार स्कूलों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। डीआईओएस राकेश कुमार का कहना है कि जिले के काफी स्कूलों ने फीस चार्ट नहीं दिया है और ना इसे वेबसाइट पर अपलोड किया है। ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। फीस बढ़ाने का मामला भी संज्ञान में आया है। इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा, हो सकते हैं बीजेपी में शामिल