देहरादून: सोशल मीडिया पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले वायरल पत्र को लेकर कौशिक करेंगे पुलिस में शिकायत
देहरादून, अमृत विचार। राजनीतिक गलियारों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का एक कथित पत्र इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में कौशिक के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई है। इसी तरह का एक ट्वीट भी उनके एक फर्जी अकाउंट से वायरल हुआ। हालांकि कौशिक …
देहरादून, अमृत विचार। राजनीतिक गलियारों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का एक कथित पत्र इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में कौशिक के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई है। इसी तरह का एक ट्वीट भी उनके एक फर्जी अकाउंट से वायरल हुआ। हालांकि कौशिक ने इस पर स्पष्ट किया है कि ये पत्र और ट्वीट, दोनों ही फर्जी हैं। इस मामले में वह गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
मालूम हो कि यह पत्र इंटरनेट मीडिया में 12 फरवरी की रात को वायरल हुआ था। पत्र में लिखा गया था कि इस विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा हार रही है। वह अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद यह पत्र तेजी से वायरल होने लगा। इस तरह का एक ट्वीट भी कौशिक के फर्जी अकाउंट से सामने आया। लेकिन कौशिक का कहना है कि इन बातों में कोई सत्यता नहीं है और वह इसके खिलाफ अब पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगे।