देहरादून: सोशल मीडिया पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले वायरल पत्र को लेकर कौशिक करेंगे पुलिस में शिकायत

देहरादून, अमृत विचार। राजनीतिक गलियारों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का एक कथित पत्र इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में कौशिक के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई है। इसी तरह का एक ट्वीट भी उनके एक फर्जी अकाउंट से वायरल हुआ। हालांकि कौशिक …

देहरादून, अमृत विचार। राजनीतिक गलियारों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का एक कथित पत्र इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में कौशिक के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई है। इसी तरह का एक ट्वीट भी उनके एक फर्जी अकाउंट से वायरल हुआ। हालांकि कौशिक ने इस पर स्पष्ट किया है कि ये पत्र और ट्वीट, दोनों ही फर्जी हैं। इस मामले में वह गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

मालूम हो कि यह पत्र इंटरनेट मीडिया में 12 फरवरी की रात को वायरल हुआ था। पत्र में लिखा गया था कि इस विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा हार रही है। वह अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद यह पत्र तेजी से वायरल होने लगा। इस तरह का एक ट्वीट भी कौशिक के फर्जी अकाउंट से सामने आया। लेकिन कौशिक का कहना है कि इन बातों में कोई सत्यता नहीं है और वह इसके खिलाफ अब पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगे।

ताजा समाचार

Farrukhabad: 24 झोपड़ियों में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू
लखीमपुर खीरी: साहब...मुझे पत्नी से ही है जान का खतरा, बच्चों को छोड़ दूसरे युवक के साथ घूमती है
सावरकर पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, खारिज हुई याचिका
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 8 न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश, देखें लिस्ट
क्या है BIMSTEC ? क्यों महत्पूर्ण है यह संगठन,  जानिए भारत की भूमिका और इससे मिलने वाले फायदे  
शिखर बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी से बैंकॉक मिले मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश से सुधरेंगे भारत के संबंध?