पीलीभीत: महिला कोटेदार की हत्या के मामले में सर्विलांस के सहारे हत्यारोपी तक पहुंचने की तैयारी में जुटी पुलिस
पीलीभीत, अमृत विचार। महिला कोटेदार की गला दबाकर हत्या करने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। हिरासत में लिए गए दो आरोपियों से पूछताछ में न तो वजह निकलकर सामने आई, न ही संलिप्तता से जुड़ा कोई साक्ष्य मिल सका। इसके बाद अब पुलिस सर्विलांस के …
पीलीभीत, अमृत विचार। महिला कोटेदार की गला दबाकर हत्या करने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। हिरासत में लिए गए दो आरोपियों से पूछताछ में न तो वजह निकलकर सामने आई, न ही संलिप्तता से जुड़ा कोई साक्ष्य मिल सका। इसके बाद अब पुलिस सर्विलांस के सहारे हत्याकांड का पर्दाफाश करने की तैयारी में है। घटना की रात इलाके में कितने नंबर सक्रिय रहे थे, इसे जुटाया जा रहा है।
अमरिया थाना क्षेत्र के गांव तिरकुनिया नसीर गांव की कोटेदार नाजिया बेगम (35) की रविवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। घटना की रात वह घर पर अकेली थी। सोमवार सुबह जब रिश्तेदार मकान पर पहुंचे तो शव पड़ा मिला था। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत चार के खिलाफ नामजद हत्या कर साक्ष्य मिटाने की धाराओं में एफआईआर लिखी थी। मगर, छानबीन शुरू करते ही एक नामजद के कई दिनों से बीमार होने और इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने का पता लगा।
दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, उसमें भी कोई ठोस सबूत नहीं जुटाए जा सके थे। जिसके बाद कोटेदार की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। नामजद अभियुक्तों की संलिप्तता को छानबीन चल रही है। वही, साक्ष्य जुटाने के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली है। घटना की रात पीड़िता के मकान के आसपास कितने नंबर सक्रिय रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। फिलहाल अभी तक कोई खास क्लू नहीं मिल सका है।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: बीयर बार में हुए गोलीकांड में होमगार्ड की भी संलिप्तता हुई उजागर, पुलिस जांच में जुटी