पीलीभीत: बीयर बार में हुए गोलीकांड में होमगार्ड की भी संलिप्तता हुई उजागर, पुलिस जांच में जुटी

पीलीभीत: बीयर बार में हुए गोलीकांड में होमगार्ड की भी संलिप्तता हुई उजागर, पुलिस जांच में जुटी

पीलीभीत, अमृत विचार। बीयर बार में हुए गोलीकांड के मामले में एक होमगार्ड की भी संलिप्तता उजागर हुई है। वह भी घटना की रात मौके पर मौजूद था और झगड़े में शामिल रहा। छानबीन के दौरान होमगार्ड के होने के साक्ष्य सामने आए हैं। इसे लेकर अब कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम विस्तृत जानकारी जुटा …

पीलीभीत, अमृत विचार। बीयर बार में हुए गोलीकांड के मामले में एक होमगार्ड की भी संलिप्तता उजागर हुई है। वह भी घटना की रात मौके पर मौजूद था और झगड़े में शामिल रहा। छानबीन के दौरान होमगार्ड के होने के साक्ष्य सामने आए हैं। इसे लेकर अब कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम विस्तृत जानकारी जुटा रही है। ऐसे में होमगार्ड की मुश्किल भी बढ़ सकती हैं। मुख्य आरोपी के एक करीबी दोस्त की गिरफ्तारी को भी कई जगह दबिशें दी गई, लेकिन अभी सफलता नहीं मिल सकी है।

टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहा के पास स्थित मीनार बार में आठ फरवरी की रात घटना हुई थी। पूर्व चेयरमैन के भतीजे मोहल्ला डोरीलाल के निवासी विवेक अग्रवाल ने ठेकेदार मोहल्ला अशरफ खां निवासी कासिफ के सीने में तमंचे से गोली मार दी थी। सुनगढ़ी थाने में ठेकेदार के पिता यामीन खां की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद सुनगढ़ी पुलिस पर साक्ष्य संकलन में लापरवाही के आरोप लगे तो विवेचना कोतवाली स्थानांतरित कर दी थी।

मुख्य आरोपी विवेक, उसके भाई अमन समेत चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस को दो और आरोपियों की तलाश है। इन दोनों में एक होमगार्ड है। उसकी घटना में संलिप्तता उजागर होने पर पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। घटना की रात शोर मचा रहा था कि एक सिपाही भी मुख्य आरोपी के पक्ष में पहुंचा था। अब माना जा रहा है कि होमगार्ड को ही सिपाही समझ लिया गया होगा।

होमगार्ड कौन है और कहां का रहने वाला है। इसके बारे में छानबीन तेज कर दी गई है। इसके अलावा दूसरा युवक, जिसकी पुलिस को तलाश है, वह मुख्य आरोपी का करीबी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम की मदद से दबिशें दी गई, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: छह साल के बालक से 14 वर्षीय किशोर ने किया कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

 

 

ताजा समाचार

इंडिया ओपन : भारत ने सबसे बड़ा दल उतारा, नजरें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर
Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम
UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...