बरेली के 38.96 फीसदी लोगों ने नहीं किया मतदान, महज 61.04 पर ही सिमटे, पूरे दिन शिकायतों का चलता रहा सिलसिला

बरेली के 38.96 फीसदी लोगों ने नहीं किया मतदान, महज 61.04 पर ही सिमटे, पूरे दिन शिकायतों का चलता रहा सिलसिला

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। बरेली की भी सभी नौ विधानसभाओं पर मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। समय खत्म होने के साथ ही वोटर भी समय से अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो चुके। बरेली में महज 61.04 फीसदी ही वोटिंग हो …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। बरेली की भी सभी नौ विधानसभाओं पर मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। समय खत्म होने के साथ ही वोटर भी समय से अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो चुके। बरेली में महज 61.04 फीसदी ही वोटिंग हो सकी। जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग बहेड़ी में 72 फीसदी हुई है। वहीं, सबसे कम वोटिंग बरेली कैंट विधानसभा में 50 फीसदी तक ही मतदान हो सका। उधर, इससे पहले पूरे दिन वोटिंग में तमाम तरह की शिकायतें भी आती रही। कई जगहों पर पुलिस प्रशासन के दावों की पोल भी खुलती नजर आई।

सुबह से शुरू हो गई अव्यवस्थाओं की शिकायतें
एक ओर जहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। वहीं, दूसरी ओर सुबह से ही अव्यवस्थाओं की शिकायतें आना भी शुरू हो गई। कहीं दिव्यांगों के लिए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं थी तो कहीं, बीएलओ के बैठाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। जिसकी वजह से बीएलओ में भी खासी नाराजगी देखने को मिली। इतना ही नहीं, कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं तो लगातार आती रही। बाद में उन्हें रिप्लेस कराकर वोटिंग शुरू कराई गई। ईवीएम खराब होने की सबसे ज्यादा शिकायतें बरेली शहर कैंट विधानसभा से सामने आई।

तमाम जगहों पर ईवीएम के फोटो वायरल
एक ओर जहां ईवीएम की खराब शिकायतों से अधिकारियों को फोन घनघनाने लगे। वहीं, दूसरी ओर वोटरों के मतदेय स्थल पर मोबाइल से प्रत्याशियों को वोट करने की खींची गई फोटो ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। वोटरों ने प्रत्याशियों को वोट करते हुए पूरी वीडियो या फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जो जमकर ट्रेंड भी करने लगे। इसकी वजह से भी पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया।

कुछ इलाकों में चुनाव का हुआ बहिष्कार
वहीं, जिले की कुछ विधानसभाओं में लोगों ने मतदान का ही बहिष्कार कर दिया। जिसमें भोजीपुरा में दो जगह, मीरगंज में एक जगह के लोग शामिल है। इन वोटरों को मनाने के लिए कई प्रत्याशियों ने जो आजमाया। मगर सफलता नहीं मिली। यहां के वोटर अब किसी भी आश्वासन में नहीं आने वाले थे। उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया है।

किस समय कितने प्रतिशत वोटिंग, जानिए विधानसभा बार
बरेली जिले में मतदान का कुल प्रतिशत महज 61.04 फीसदी तक ही रहा। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत बहेड़ी विधानसभा में 72 फीसदी हुआ। इसके बाद मीरगंज में 62 फीसदी, भोजीपुरा में 67, नवाबगंज में 63, फरीदपुर 60.80, बिथरी चैनपुर 62, बरेली शहर 54 फीसदी, बरेली कैंट 50.61 और आंवला में 57.90 फीसदी तक ही वोटिंग हुई।

वहीं, शाम 5 बजे तक जिले में हुई महज 57.96 फीसदी वोटिंग। जिसमें बहेड़ी 62 फीसदी, मीरगंज 57.5, भोजीपुरा 65.4, नवाबगंज 62.2, फरीदपुर 58.9, बिथरीचैनपुर 57.2, बरेली 52.6, कैंट 49.5, आंवला 56.2 फीसदी तक रहा।

वहीं, दोपहर तीन बजे तक बरेली के 50.87 फीसदी लोग ही मतदान कर पाए। जिसमें बहेड़ी में 60 फीसदी, मीरगंज 51.60, भोजीपुरा 54, नवाबगंज 55.8, फरीदपुर 53.4, बिथरीचैनपुर 48.15, बरेली 42, कैंट 43.2, और आंवला 49.7 फीसदी तक ही मतदान हुआ।

दोपहर 1 बजे तक बरेली में महज 39.61 फीसदी तक ही हो पाया मतदान। जिसमें भोजीपुरा विधानसभा में हुआ। दोहपर एक बजे तक बहेड़ी में 37.2 फीसदी मतदान हुआ। मीरगंज में 43.10 फीसदी, भोजीपुरा 49.7, नवाबगंज 46.7, फरीदपुर 40.8, बिथरीचैनपुर 42.5, बरेली 31.1, कैंट 29.2, आंवला 36.2 फीसदी तक ही वोटिंग हो सकी थी।

सुबह 11 बजे तक महज 21.25 फीसदी लोग ही कर सके मतदान। जिसमें बहेड़ी में 17.2 फीसदी, मीरगंज 22.70, भोजीपुरा 25.6, नवाबगंज 25.0, फरीदपुर 22.6, बिथरीचैनपुर 23.4, बरेली 21.3, कैंट 22.5, और आंवला में 24. 5 तक ही हुआ था मतदान।

सुबह नौ बजे तक 8.15 फीसदी लोगों ने ही की थी वोटिंग। जिसमें बहेड़ी में 9.5 फीसदी, मीरगंज में 9.3 फीसदी, भोजीपुरा 7.38, नवाबगंज 8.0, फरीदपुर 9.0, बिथरीचैनपुर 7.25, बरेली 6.2, कैंट 8.4, और आंवला में 8.4 फीसदी तक वोटिंग हुई थी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: नए मतदाताओं ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर किया मतदान, पहला वोट डालने के बाद ली सेल्फी