इटावा: मताधिकार के प्रयोग के लिए कार्यक्रम आयोजित, युवाओं को दिलाया गया मतदान का संकल्प

इटावा। जिले में युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए सजग किया जा रहा है। इसके लिए पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र बड़ी पहल कर रहा है और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। जिला युवा अधिकारी ने …
इटावा। जिले में युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए सजग किया जा रहा है। इसके लिए पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र बड़ी पहल कर रहा है और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।
जिला युवा अधिकारी ने युवाओं से कहा, जरूर करें मतदान
इसी कड़ी में बसरेहर क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में बोलते हुए जिला युवा अधिकारी ने युवा वर्ग को संबोधित किया और उनको संकल्प दिलाया कि वे स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर युवा और युवती मंडलों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पहले हीरानगर, अब रामपुर रोड पर तोड़ दी पेयजल लाइन, जल संस्थान के अधिकारी बेखबर