Free Fire Google Play Store और App स्टोर से गायब, यूजर्स परेशान!

रॉयल बैटल गेम Free Fire को आप फिलहाल डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यह गेम Google Play Store और Apple App Store दोनो से हटा दिया गया है। हालांकि, गेम डेवलपर्स ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। रॉयल बैटल गेम फिलहाल iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नजर नहीं …
रॉयल बैटल गेम Free Fire को आप फिलहाल डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यह गेम Google Play Store और Apple App Store दोनो से हटा दिया गया है। हालांकि, गेम डेवलपर्स ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
रॉयल बैटल गेम फिलहाल iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नजर नहीं आ रहा है यह ऐप 12 फरवरी से ही दोनों प्लेटफॉर्म पर से हटा दिया गया है। Garena Free Fire अचानक App Store और Google Play Store से गायब हो गया है।
इस बारे में गरीना की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इस सब के बाद गेमिंग कम्यूनिटी में कई अफवाहें उड़ी लेकिन फैंस को लगता है की PUBG Mobile की तरह इसे भी बैन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
अगर भूल गये हैं फोन का पासवर्ड या पैटर्न तो चंद मिनटों में ऐसे कर सकते हैं अनलॉक