बरेली: किशोरावस्था में मानसिक एवं स्वास्थ्य समस्याओं पर आधारित शिविर का आयोजन

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय द्वारा शनिवार को किशोरावस्था में मानसिक एवं स्वास्थ्य समस्याओं पर आधारित शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य काउंसलर शालिनी शर्मा व इल्मुननिशा ने स्वयं सेविकाओं को उनके मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य की चुनौतियों को लेकर जागरूक किया। दूसरे सत्र में नुक्कड़ …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय द्वारा शनिवार को किशोरावस्था में मानसिक एवं स्वास्थ्य समस्याओं पर आधारित शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य काउंसलर शालिनी शर्मा व इल्मुननिशा ने स्वयं सेविकाओं को उनके मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य की चुनौतियों को लेकर जागरूक किया।
दूसरे सत्र में नुक्कड़ नाटक, लोकगीत तथा एक लोक नृत्य प्रस्तुत कर जागरूक किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी कोमल मित्तल, डा. शिखा, डा. अमित गुप्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में रेलवे पुल की मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत