हल्द्वानी: भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगा मानहानि का दावा: भगत

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा विधायक प्रत्याशी बंशीधर भगत ने शनिवार को पनियाली, बजूनिया हल्दू, पीलीकोठी, कामलुवागांजा मेहता एवं प्रेमपुर लोश्यानी क्षेत्रों में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। कहा कि कालाढूंगी विधानसभा में खत्म हो चुकी कांग्रेस की बौखलाहट अब नजर आने लगी है। भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराने के लिए वे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा विधायक प्रत्याशी बंशीधर भगत ने शनिवार को पनियाली, बजूनिया हल्दू, पीलीकोठी, कामलुवागांजा मेहता एवं प्रेमपुर लोश्यानी क्षेत्रों में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। कहा कि कालाढूंगी विधानसभा में खत्म हो चुकी कांग्रेस की बौखलाहट अब नजर आने लगी है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराने के लिए वे लोग विभिन्न प्रकार के फर्जी ऑडियो बनाने का कार्य कर रहे हैं। भगत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, सब मिलकर एक साथ देश एवं प्रदेश के हित मे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सहयोग करें।
कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर चुनाव के बाद मानहानि का दावा किया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, दिलीप बिष्ट, बलवंत सिंह रंगवाल, देवकी नंदन जोशी, रमेश जोशी, घनश्याम सुयाल, हरेंद्र दरमवाल, राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, सुरेश तिवारी, कमल पांडेय, दीपू नेगी, कृपाल सिंह, प्रमोद बोरा, योगेश जोशी, भोपाल सिंह बिष्ट, गुरमेज सिंह, कल्पना बोरा, अक्षय सुयाल, दिनेश जोशी, भवान बिष्ट, राम शर्मा, लाखन निगलटिया, संजीव कुंवर, सोबन नायक, मदन रावत, लक्ष्मण सिंह कन्याल, बसंती देवी, मंजू सुयाल, विमला अधिकारी एवं विद्या रावत आदि थे।