बरेली: दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शोध पीठ के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय लोकतंत्र और हमारा कर्तव्य विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षा विभाग के प्रोफेसर केके चौधरी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों के बारे में …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शोध पीठ के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय लोकतंत्र और हमारा कर्तव्य विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षा विभाग के प्रोफेसर केके चौधरी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया।

प्रोफेसर संतोष अरोड़ा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन एकात्म मानववाद के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर डा. प्रेमपाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में डा. राम बाबू सिंह, डा. कीर्ति प्रजापति, डा. मीनाक्षी द्विवेदी, डा. रश्मि रंजन, डा. विमल कुमार मौजूद रहे।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: स्कूलों में प्रीबोर्ड परीक्षा नहीं, टेस्ट होगा