हल्द्वानी: जिले में कल शाम छह बजे बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया 14 फरवरी (सोमवार) को सुबह आठ से शाम छह बजे तक संपन्न होगी। उन्होंने मतदाताओं से 14 फरवरी को मतदान केंद्र पर मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया 14 फरवरी (सोमवार) को सुबह आठ से शाम छह बजे तक संपन्न होगी। उन्होंने मतदाताओं से 14 फरवरी को मतदान केंद्र पर मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि मतदान दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 135 ग के अंतर्गत नैनीताल जनपद में 48 घंटे पूर्व शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। किसी भी होटल, बार, सार्वजनिक तौर पर शराब नहीं परोसी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस 14 फरवरी को सुबह आठ से शाम छह बजे तक होगा। इससे 48 घंटे पहले यानी 12 फरवरी की शाम को छह बजे से मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें, बार वगैरह बंद रहेंगे। वहीं, मतगणना तिथि 10 मार्च को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।