रायबरेली: नामांकन पत्र में खामी के कारण सुरेश निर्मल का पर्चा हुआ खारिज

रायबरेली। सलोन विधानसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। इस तरह अब 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे खास बात यह रही कि सपा के दो दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें सुरेश निर्मल का नामांकन खारिज हो गया है। …
रायबरेली। सलोन विधानसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। इस तरह अब 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे खास बात यह रही कि सपा के दो दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें सुरेश निर्मल का नामांकन खारिज हो गया है।
जिले की सलोन विधानसभा सीट पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। एक फरवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया आठ फरवरी तक चली। सपा से सुरेश चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं नामांकन के आखिरी दिन सपा से ही जगदीश प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।नामांकन पत्रों की जांच के बाद रिटर्निंग अफसर ने सुरेश चौधरी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। जगदीश प्रसाद का नामांकन पत्र वैध पाया गया।
प्रदेश संगठन का प्रपत्र दिया
बताते हैं कि सपा उम्मीदवार जगदीश प्रसाद ने प्रदेश संगठन का प्रपत्र उपलब्ध कराया, जिसमें सुरेश चौधरी की जगह उन्हें सपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी कारण सुरेश के पर्चे को निरस्त कर दिया गया है। सुरेश की ओर से सिर्फ एक प्रस्तावक दिया गया था। यदि 10 प्रस्तावक दिए गए होते तो पर्चे को वैध मानकर निर्दलीय उम्मीदवार बनाया जा सकता था। वहीं रिटर्निंग अफसर ने प्रत्याशी किरन, जगशरन और रामसजीवन का भी नामांकन पत्र खारिज कर दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया दूसरा शपथपत्र
सलोन से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन पासी के नामांकन पत्र में खामियां पाई गई थी। उन्हें रिटर्निंग अफसर की ओर से नोटिस दी गई थी। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन तक उन्होंने नया शपथपत्र जमा कर दिया।
सलोन विधानसभा क्षेत्र से सपा के दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जांच में पाया गया कि जगदीश प्रसाद ने जो एबी फार्म दिया है उसमें पूर्व में जमा किए गए एबी फार्म को निरस्त करने की बात का उल्लेख किया गया है। जिसके बाद जगदीश प्रसाद का नामांकन पत्र वैध पाया गया। सलोन में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें चार का पर्चा निरस्त हो गया। अब नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। –आशाराम वर्मा, रिटर्निंग अफसर सलोन विधानसभा
पढ़ें- न्यायालय ने मध्य प्रदेश की पूर्व न्यायिक अधिकारी को पद पर बहाल करने का दिया निर्देश