बरेली: घर में घुसे चोर, एक को पकड़ा

बरेली,सीबीगंज, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में उसी गांव के तीन युवक चोरी करने एक घर में घुस गए। आहट होने पर परिजन जाग गए। उन्होंने तमंचे के साथ एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गोविंदपुर गांव के रहने वाले यामीन ने बताया कि वह मंगलवार रात घर …
बरेली,सीबीगंज, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में उसी गांव के तीन युवक चोरी करने एक घर में घुस गए। आहट होने पर परिजन जाग गए। उन्होंने तमंचे के साथ एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गोविंदपुर गांव के रहने वाले यामीन ने बताया कि वह मंगलवार रात घर मे सो रहे थे।
इसी दौरान आहट होने पर उनकी आंख खुली तो उन्होंने देखा कि गांव का ही रहने वाला हारुन उर्फ राजा अपने दो दोस्तों के साथ चोरी की नीयत से घर में घुसा है। उसने अलमारी में रखें सोने चादी के जेवर समेत 90 हज़ार रुपये चोरी कर लिए थे। हारुन को भागने के दौरान परिजनों ने पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले आयी। देर शाम मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। वहीं गांव के लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें-