बरेली: बिथरी चैनपुर के चौमुखी विकास के लिए अगम मौर्य को जिताने की अपील

बरेली: बिथरी चैनपुर के चौमुखी विकास के लिए अगम मौर्य को जिताने की अपील

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अगम मौर्य ने दर्जन भर से ज्यादा ग्रामों में जनसंपर्क किया। बड़े बुजुर्गों ने अगम मौर्या को जीत का आशीर्वाद दिया। अगम के कार्यक्रम में युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि बिथरी विधानसभा क्षेत्र में विकास का रुका हुआ …

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अगम मौर्य ने दर्जन भर से ज्यादा ग्रामों में जनसंपर्क किया। बड़े बुजुर्गों ने अगम मौर्या को जीत का आशीर्वाद दिया। अगम के कार्यक्रम में युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि बिथरी विधानसभा क्षेत्र में विकास का रुका हुआ पहिया तेजी से दौड़ेगा। मंगलवार को चेतगौटिया , चनहेटा, चनेहटी, झीलगौटिया, कांधरपुर, लखौरा, परगंवा, उमरसिया, सिरसा, मिर्जापुर, वारीनंगला, नवीनगर, बभिया, क्यारा, जलालपुर, मांझा, जगतपुर, हडीरिया ग्राम का दौरा अगम मौर्य ने किया। इस मौके पर शुभलेश यादव, प्रमोद यादव, राजेश पाराशरी, राहुल कश्यप, रियाज़ अहमद, हरीश कश्यप, रमेश यादव, रईश अहमद, अखिलेश पटेल आदि रहे।

ये भी पढ़ें-

प्यार के इजहार का दिन ‘Propose Day’, दिल की बात जुबां पर आई