बरेली: दुपट्टा खींचने का विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा

बरेली: दुपट्टा खींचने का विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा

बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने सारी हदें पार कर दीं। पहले शादी समारोह में महिला का दुपट्टा खींचा। बाद में घर में घुसकर महिला के पति व परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बारादरी थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि 6 …

बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने सारी हदें पार कर दीं। पहले शादी समारोह में महिला का दुपट्टा खींचा। बाद में घर में घुसकर महिला के पति व परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बारादरी थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि 6 फरवरी को वह परिवार के साथ चक नवादा में शादी समारोह में शामिल हुई थी।

यहां के इमरान, गौसीम, फैजान व फईम भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। आरोप है कि चारों युवकों ने युवती की भाभी का दुपट्टा खींचा। जब भाई ने इसका विरोध किया तो युवकों ने अभद्रता की। वहां मौजूद मेहमानों ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया। युवती के अनुसार उसी दिन शाम करीब 4 बजे चारों आरोपी 10-11 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर में घुस आए।

उनके भाई के साथ मारपीट की। बचाने का प्रयास किया तो युवती व गर्भवती महिलाओं को पीटा। जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बीएसए ने प्रधानाध्यापकों से एक घंटे के भीतर मांगा खातों का ब्यौरा