रुद्रपुर: सरकारी भवन का 28 लाख में कर दिया सौदा, 10 लाख हड़पे

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी भवन बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 28 लाख रुपये का सौदा कर 10 लाख रुपये भी हड़पने की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि चंदन तिवारी और उसके पार्टनर योगेश तिवारी निवासी ट्रांजिट कैंप …
रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी भवन बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 28 लाख रुपये का सौदा कर 10 लाख रुपये भी हड़पने की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि चंदन तिवारी और उसके पार्टनर योगेश तिवारी निवासी ट्रांजिट कैंप से उसने मकान खरीदने की बात की तो उन्होंने मनविंदर सिंह निवासी ग्राम रामेश्वरपुर लालपुर से मिलवाया और शिमला बहादुर में एक मकान दिखवाया। मकान का सौदा 28 लाख रुपये में तय हुआ।
मकान की रजिस्ट्री के संबंध में बताया कि रजिस्ट्री इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड से लिये गये ऋण में बंधक है। पीड़ित ने चंदन तिवारी और मनविंदर को अलग-अलग तिथियों में 10 लाख रुपये और दिये। बाकी बकाया 31 जनवरी तक देने को कहा था। पीड़ित ने मकान बैनामा दिखाने को कहा तो वह टालमटोली करने लगे।
शक होने पर जब छानबीन की तो पता चला कि मकान एक सरकारी भवन है, जिसका बैनामा हो ही नहीं सकता। जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने धमकी दी और रकम वापस नहीं लौटाई। न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।