शाहरुख खान ने इस्लामिक रीत से स्वर कोकिला के लिए मांगी दुआ, मैनेजर ने भी पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुंबई। लता मंगेशकर के निधन से सभी लोग बहुत दुखी है, लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने अभिनेता शाहरुख खान भी अपने मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे। इस दौरान शाहरुख खान ने लता जी को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। रविवार शाम को राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार …
मुंबई। लता मंगेशकर के निधन से सभी लोग बहुत दुखी है, लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने अभिनेता शाहरुख खान भी अपने मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे। इस दौरान शाहरुख खान ने लता जी को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी।
रविवार शाम को राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। उनके निधन से सिर्फ सितारे ही नहीं बल्कि पूरा देश दुखी हैं। ऐसे में बॉलीवड सुपरस्टार शाहरुख खान भी लता जी को अंतिम बिदाई देने पहुंचे।
शाहरुख खान ने अपने मैनेजर पूजा के साथ मिलकर दोनों ने अलग अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी। जैसा की आप तस्वीर में देख सकते हैं कि शाहरुख खान दोनों हाथों को फैलाए इस्लामिक रीति-रिवाजों से लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ते नजर आये हैं, और साथ में खड़ी पूजा ददलानी हाथ जोड़कर नमन करती दिखी है।