लखीमपुर-खीरी: पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न कराने तीन हजार से अधिक जवान रवाना

लखीमपुर-खीरी: पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न कराने तीन हजार से अधिक जवान रवाना

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पहले और दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों को संपन्न कराने के लिए जिले से रविवार को 3180 पुलिस और होमगार्ड जवान रवाना हो गए। ब्रीफिंग के बाद इन जवानों को रोडवेज की 43 बसों से शामली, गाजियाबाद और सहारनपुर के लिए भंजा गया है। यह जवान पहले और दूसरे चरण …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पहले और दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों को संपन्न कराने के लिए जिले से रविवार को 3180 पुलिस और होमगार्ड जवान रवाना हो गए। ब्रीफिंग के बाद इन जवानों को रोडवेज की 43 बसों से शामली, गाजियाबाद और सहारनपुर के लिए भंजा गया है। यह जवान पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न कराकर वापस आएंगे।

पहले चरण में विधानसभा का चुनाव शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ में संपन्न होगा। पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। दूसरा चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में चुनाव होना है। पहले और दूसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिन जगहों पर तीसरे चरण के बाद मतदान होना है। उन जिलों का पुलिस बल लगाया गया है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी से इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों समेत 1034 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अलावा 2141 होमगार्ड भी लगाए गए हैं। यह पुलिस और होमगार्ड के जवान गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बदायबं में होने वाले पहले और दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे। प्रशासन ने पुलिस बल को भेजने के लिए रोडवेज की 43 बसें अधिग्रहित की थीं। अधिग्रहित की गई अधिकतर बसों को शनिवार की रात में ही पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया था। रविवार की सुबह जवानों की ब्रिफिंग की गई। सभी को ड्यूटी कार्ड आदि वितरित किया गया। इसके बाद होमगार्ड जवानों और पुलिस बल को अलग-अलग बसों से रवाना किया गया।

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शामली में चुनाव कराने के बाद पुलिस बल 11 फरवरी को जिले में लौट आएगा। होमगार्ड जिला कमांडेंट विशंभर दयाल मिश्रा ने बताया कि होमगार्ड पहले चरण का चुनाव संपन्न कराने के बाद दूसरे चरण में बिजनौर और बदायूं का चुनाव संपन्न कराएंगे। इसके बाद वापस जिले में आ जाएँगी। जिले में चौथे चरण का चुनाव संपन्न कराने के बाद यह जवान अन्य चरणों का चुनाव संपन्न कराने आवंटित जिलों को भेजे जाएंगे।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा?  कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
लखनऊः कृष्णानगर में भीषण अग्निकांड, 250 झोपड़ियां जलकर राख, देखें Video
लखनऊः पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित 
Kanpur: मोबाइल की ब्लू लाइट से हो रही मैक्यूलर डिजनरेशन; GSVM के डॉक्टरों का दावा- ढूंढ निकाला आंखों की अभी तक लाइलाज बीमारी का इलाज