उत्तराखंड: सात फरवरी से सुबह साढ़े नौ बजे से खुलेंगे कक्षा एक से नौ तक के स्कूल

रुद्रपुर, अमृत विचार। सोमवार से कक्षा एक से नौ तक के स्कूलों को भी खेाल दिया जाएगा। संक्रमण के कम होते प्रभाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। कोरोना बचाव को लेकर स्कूलों को पहले ही सेनिटाइज करने को निर्देशित कर दिया गया था, अब सुबह साढ़े नौ बजे से ये …
रुद्रपुर, अमृत विचार। सोमवार से कक्षा एक से नौ तक के स्कूलों को भी खेाल दिया जाएगा। संक्रमण के कम होते प्रभाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। कोरोना बचाव को लेकर स्कूलों को पहले ही सेनिटाइज करने को निर्देशित कर दिया गया था, अब सुबह साढ़े नौ बजे से ये स्कूल बच्चों के लिए खोल दिए जाएंगे।
जिले में कक्षा 722 प्राइमरी स्कूल हैं, जबकि कक्षा छह से आठ तक 200 जूनियर हाई स्कूल। इसके अलावा निजी स्कूल हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि शिक्षा विभाग से सोमवार को स्कूल खोलने का निर्देश मिले थे। इससे पहले स्कूलों में शनिवार को ही सैनिटाइजेशन का काम करा दिया गया था। मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है।
इसके साथ ही जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है, वहां सभी बच्चों को और जहां बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहां 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक बार में प्रवेश देने को कहा गया है। बड़े स्कूलों में एक दिन छोड़कर या फिर उसी दिन शिफ्ट में 50-50 फीसदी विद्यार्थियों को पढ़ाया जा सकता है। जब स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी, उसके बाद वे भी सभी विद्यार्थियों को एक शिफ्ट में पढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों को सोमवार से खोल दिया जाए।