बरेली: मुझे प्रताड़ित मत करो, मैं आत्महत्या कर लूंगी
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला जिला समन्वयक पर महिला काउंसलर ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिला समन्वयक ने सभी आरोप निराधार बताए हैं। मामले की तहरीर भी काउंसलर की ओर से थाना बारादरी में दी गई है। बीती एक फरवरी को गंगापुर निवासी राजेश कुमार …
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला जिला समन्वयक पर महिला काउंसलर ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिला समन्वयक ने सभी आरोप निराधार बताए हैं। मामले की तहरीर भी काउंसलर की ओर से थाना बारादरी में दी गई है।
बीती एक फरवरी को गंगापुर निवासी राजेश कुमार शर्मा ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी प्रीति शर्मा क्यारा सीएचसी पर बतौर आरकेएसके काउंसलर तैनात है। आरोप है कि सीएमओ कार्यालय में तैनात आरकेएसके की जिला समन्वयक संजू कश्यप उनकी पत्नी का मानसिक उत्पीड़न कर रही हैं।
अन्य कर्मचारियों के सामने उनसे अभद्र व्यवहार करती हैं जिससे वह आत्महत्या करने पर विवश हो रही हैं। उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
सभी आरोप निराधार
जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार हैं। हर माह सभी काउंसलर की प्रगति रिपोर्ट ली जाती है। क्यारा समेत अन्य सीएचसी पर तैनात काउंसलर की भी सर्वे के दौरान कमी मिली थी। बीती 17 जनवरी को जब अन्य सीएचसी के साथ ही क्यारा की रिपोर्ट देखी गई तो कई बिंदुओं की कमी मिली थी।
इस बाबत उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया। काउंसलर सरकारी दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ करती हैं। वहीं नौकरी के प्रति लापरवाह हैं।
संजू कश्यप, जिला समन्वयक, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
ये भी पढ़ें-