रायबरेली: अधिवक्ता और लेखपालों में हुई तनातनी, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

रायबरेली। तहसील परिसर में एक पत्रावली की पैरवी करने गए शासकीय अधिवक्ता व उनके जूनियर के साथ लेखपालों की कहासुनी हो गयी। जिसके बाद तहसील के अधिवक्ता व लेखपाल आमने-सामने आ गए। घटना की जानकारी होते ही पहुंचे क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शान्त कराया। मामले में अधिवक्ता और लेखपाल दोनों ने …
रायबरेली। तहसील परिसर में एक पत्रावली की पैरवी करने गए शासकीय अधिवक्ता व उनके जूनियर के साथ लेखपालों की कहासुनी हो गयी। जिसके बाद तहसील के अधिवक्ता व लेखपाल आमने-सामने आ गए। घटना की जानकारी होते ही पहुंचे क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शान्त कराया। मामले में अधिवक्ता और लेखपाल दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
अधिवक्ता की तरफ से कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में सर्वेश गौतम ने बताया कि अपने सीनियर शासकीय अधिवक्ता राजेश मौर्य के साथ शाहपुर गांव के लेखपाल लवकेश के पास एक पत्रावली में रिपोर्ट लिखवाने गया था। जिसमें लेखपाल द्वारा दस हजार रूपये की लगातार मांग की जा रही थी शासकीय अधिवक्ता को साथ देखकर लेखपाल भड़क गए और उनके साथी राजीव मिश्रा व अवनीश ने गाली गलौज करते हुए दोनों के साथ मारपीट करते हुए उनकी सोने की जंजीर एक घड़ी व जेब में रखे 5400 रुपये छीन लिया। जब आवाज अधिवक्ताओं तक पहुंची तो वह सब जान से मार देने की धमकी देते हुए अन्दर चले गये।
वहीं लेखपालों द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि शासकीय अधिवक्ता राजेश मौर्य अपने साथियों के साथ आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथियों द्वारा बीच बचाव किया गया इसी दौरान अधिवक्ताओं ने निर्वाचन सम्बन्धी व अन्य शासकीय कागजात फाड़ डाले और सोने की चेन व दस हजार रुपये छीन लिया।
यही नहीं बचाव में आयी महिला लेखपालों को भी गाली व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तहसील के बाहर देख लेने की धमकी दी गयी। मामले में कोतवाल जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
पढ़ें- पालघर: महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार