बरेली: आज से जीआईसी में होगी मतदान के लिए ट्रेनिंग, 13 फरवरी को होंगी पोलिंग पार्टियां रवाना

बरेली: आज से जीआईसी में होगी मतदान के लिए ट्रेनिंग, 13 फरवरी को होंगी पोलिंग पार्टियां रवाना

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के अब महज चंद दिन ही बाकी है। 14 फरवरी को बरेली में भी वोटिंग होनी है। जिसको लेकर अब चुनाव में ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो रही है। आज यानि शनिवार से बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) की स्मार्ट क्लास में कर्मचारियों की ट्रेनिंग …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के अब महज चंद दिन ही बाकी है। 14 फरवरी को बरेली में भी वोटिंग होनी है। जिसको लेकर अब चुनाव में ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो रही है। आज यानि शनिवार से बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) की स्मार्ट क्लास में कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू हो रही है। इससे एक दिन पहले यानि शुक्रवार से ही विकास भवन में चुनाव ड्यूटी कटने के सिलसिले पर रोक लगा दी गई थी। अब किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव से नहीं काटी जाएगी।

अब तक करीब 600 कर्मचारियों की कट चुकी है ड्यूटी
डीसी मनरेगा गंगराम ने बताया कि मेडिकल ग्राउंड पर करीब 600 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की संस्तुति की गई है। मगर अब किसी भी सूरत में किसी भी कर्मचारी का ड्यूटी कटने के संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं लिया जाएगा। आज से राजकीय इंटर कॉलेज में चुनाव कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हो रही है। ट्रेनिंग में पहुंचना भी सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग संजय कम्यूनिटी हॉल में हुई थी
इससे पहले हुए पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की ट्रेनिंग संजय कम्यूनिटी हॉल में कराई गई थी। ट्रेनिंग वाले कर्मचारियों को सुबह से लेकर शाम तक तीन शिफ्टों में बुलाया गया था। मगर इस बार अब कर्मचारियों को जीआईसी के स्मार्ट क्लास में ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: भारी पुलिस फोर्स के साथ बीडीए ने तोड़ा 21 डाउनटाउन बार