कमलनाथ- ओलावृष्टि से फसलों को हुई नुकसान के लिए किसानों को तत्काल राहत व मुआवजा प्रदान करे प्रदेश सरकार

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे ओलावृष्टि से फसलों को हुई नुकसान के लिए किसानों को तत्काल राहत व मुआवजा प्रदान करे। श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलवृष्टि होने की जानकारी मिली है। उन्होंने …
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे ओलावृष्टि से फसलों को हुई नुकसान के लिए किसानों को तत्काल राहत व मुआवजा प्रदान करे। श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलवृष्टि होने की जानकारी मिली है।
उन्होंने कहा कि किसानो को क़रीब एक माह बीत जाने के बाद भी पिछली ओलवृष्टि का अभी तक कोई मुआवज़ा व राहत नही मिली है। ऐसे में इस ओलवृष्टि ने उनके संकट को और बढ़ा दिया है। श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि किसानों के इस संकट को समझते हुए उन्हें तत्काल राहत व मुआवज़ा प्रदान करे।
ये भी पढ़ें-
सरकार विधानसभा चुनावों के बाद एमएसपी समिति गठित करने के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र सिंह तोमर